हाय guys आज हम लोग सीखेंगे की Multilinguage Blogging क्या होता है ? यह बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप अपनी post पे ज्यादा visitors ला सकते हैं , चलो मैं आप लोगो को बताता हूँ की आप कैसे Multilinguage Blogging से अपनी website पे ज्यादा traffic लाकर ज्यादा income कर सकते हैं।



 What is Multilinguage Blogging / Multilinguage Blogging क्या होता है ?


जब आप अपने एक ही post को कई भाषाओं में publish करते है तो उसे Multilinguage bloggingया blogging in two languages भी  कहते हैं। 

 Multilinguage  blogging से आप के वेबसाइट पे काफी ज्यादा traffic बढ़ती है जब आप के वेबसाइट पे ज्यादा ट्रैफिक आएगी तो आप को ज्यादा income होगा।  कौन blogger नहीं चाहता है की उसकी income increase हो।
जैसा की आप को पता होगा की सभी लोग पैसा और fame कमाने के लिए ही blogging करते है और उनमे से लगभग 98 % blogger सिर्फ पैसा कमाने के लिए  ही blogging करते हैं।
 
 आज मैं बताऊंगा की कैसे आप multilinguage blogging के द्वारा आप अपनी website पे ज्यादा ट्रैफिक लाकर बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं , यकीन मनो की यदि आप ये कर लेते हैं तो आप अपनी income को 2 -3 गुना बड़ा सकते हैं।


How to do   Multilinguage Blogging / Multilinguage Blogging kaise karen?

 Multilinguage Blogging करने के लिए आप को कई भाषाओं का जानकर होने की जरुरत नहीं हैं , पहले तो आप अपना post जिस भाषा में लिखना चाहते हैं उस भाषा में लिखें जो भाषा आप को अच्छी तरह से आता हो ,चाहे ओ कोई भी भाषा हो -

हिंदी 
इंग्लिश 
उर्दू 
जापानी 
जर्मनी 
इटालिक 
फ़ारसी 
अरबी 
चाइनीज़ 
भोजपुरी 
ETC . 

उसके बाद आप उसी आर्टीकल को अपनी मातृ भाषा में लिख लें उसके बाद उसको PUBLISH करें। 
अगर आप पहले से ही वह article अपनी मातृभाषा में ही लिखे थे तो अब आप क्या करोगें ,क्योंकि आप को दूसरा और कोई भाषा नहीं आता है।  तो मैं अब आप को बता रहा हूँ की आप अपनी मातृभाषा को दुसरे भाषा में कैसे लिखेंगे। 



1 Condition _
अगर आप की website blogger पे है तो आप उस article को सारा copy करके Google Translator में paste करके उस article को अपनी भाषा में बदल लें।   


2 Condition __

और यदि आप की website WordPress . Com  पे है तो आप कैसे Multiliguage blogging करें गें ?
  आप परेशान मत होइए जब तक मैं आप के साथ हूँ , चलो मैं आप को बताता हूँ की अगर आप की website WordPress . Com पे है तो क्या करेंगे।
यह आप के लिए तो बहुत अच्छी बात है की आप की website WordPress . Com पे है।

Multilingual blogging करने के लिए आप को सिर्फ अपने WordPress की website में आप छोटा सा Plugging install करलें , जिसका नाम निम्न  है -

  • WPML
  • Translate WordPress with GTranslate
  • Polylang
  • Weglot
  • Loco Translate.
  • WP Globus
  • MultilingualPress. ...
  • Transposh WordPress Translation. ...
  • Google Website Translator. ...

यह आप को खुद बा खुद आप के article को कई भाषाओं में translate करके दे देता है।

How to Install thise Plugging / इन Plugging को कैसे Install  करें।

इन Plugging को install करना बहुत ही आसान है , परन्तु यह install करना जितना आसान है उतना ही बड़ा उसका फायदा है ,
चलो मैं बताता हूँ की आप कैसे उन्हें अपने website में install करेंगे।  इन्हे install करने के लिए इन तरीको को follow करें--

1 अपने website के admin पैनल में login करने उसके बाद आप को बाएं ओर बहुत सरे option दिख रहें हैं। 
2 Plugging के option पे click करें 
3  फिर Search करें इन Plugging का नाम 
4 इन्हे इनस्टॉल करलें 
5 उन्हें Active करें यदि ओ active ना हों 


Benifit of  Multiliguage blogging /  Multiliguage blogging के फायदे। 

 Multiliguage blogging  से आप को बहुत ही बड़ा फायदा मिलता है जिसे आप कभी सपने में भी नहीं सोंचे थे , जो निम्न है 

  1. इससे आप की ट्रैफिक बढ़ती हैं 
  2.  इससे आप की हर एक post google जल्दी से rank  होती है 
  3. यह एक Advance  SEO factor भी है 
  4.  इससे आप के posts की संख्या भी बढ़ती है 
  5. इससे आप की income २- ३ गुना ज्यादा जल्दी से बढ़ भी जाती है 




 Where Multilanguage Blogging is available  /Multilanguage Blogging कहाँ उपलब्ध है ?







Multilanguage Blogging हर एक देश में उपलब्ध है।  आप जिस भी देश से हों ये मायने नहीं रखता है इसमें।  यदि आप भारत से या आप अमेरिका से आप सभी जगह से यह अपनी वेबसाइट पे यह काम कर सकते हैं।









Post a Comment

Previous Post Next Post